सरकार

अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप के भारतीय टीम में शामिल झारखंड की खिलाड़ियों से सीएम ने की मुलाकात

अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप के भारतीय टीम में शामिल झारखंड की खिलाड़ियों से सीएम ने की मुलाकात

Share this News


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप में भारतीय फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली झारखंड की छह खिलाड़ियों ने मुलाकात की। इनमें अस्टम उरांव, नीतू लिंडा, अंजली मुंडा, अनिता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी एवं सुधा अंकिता तिर्की शामिल थीं। खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फीफा वर्ल्ड कप में आपने देश का प्रतिनिधित्व कर राज्य का नाम रौशन किया है। आप सभी खिलाड़ियों पर हम सभी को नाज है। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए भविष्य में राज्य और देश के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

. . .

Read More...