आज UPA विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक

Share this News
रांचीः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED का समन जारी होने के बाद से राज्य की सियासत में हलचल बढ़ गई है। आज शाम CM आवास में सीएम के सहयोगी पार्टियों की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी तीनों पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहेंगे। समन जारी होते ही इस बैठक को बुलाए जाने के पीछे की वजह काफी गंभीर मानी जा रही है। बैठक में कई अहम चर्चा हो सकते हैं। आपको मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा है। ईडी ने उन्हें 3 नवंबर (गुरुवार) को करीब 11:30 बजे कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है। जो जानकारी है उसके मुताबिक सीएम के करीबी पंकज मिश्रा के घर से छापेमारी के दौरान सीएम हेमंत सोरेन की बैंक पासबुक और हस्ताक्षर की हुई चेक बुक मिली थी उसी सिलसिले में ईडी ने उन्हें समन किया है।