चतरा में लड़की पर तेजाब फेंककर घायल किया। मां की अपील, सरकार मेरी बेटी को बचा ले।

Share this News
चतरा जिले के हंटरगंज के हेमू गांव में बीते 4 अगस्त को संदीप भारती नामक युवक ने एक 17 साल की लड़की के ऊपर तेजाब फेंक दिया। उस समय वह अपने घर में सो रही थी।
आरोपी संदीप भारती ने घर में घुसकर तेजाब को लड़की और उसकी मां पर फेंक दिया। लड़की का नाम काजल है । ट्यूशन आने-जाने के दौरान संदीप उसे परेशान किया करता था, उसे बात करने और शादी का दबाव बनाता था। काजल ने मना किया तो परिवार वालों को मारने की धमकी देने लगा जिसके बाद हंटरगंज थाना में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया तब संदीप कुछ दिन फरार रहा।
फिर जब वापस लौटा तो लड़की को परेशान करना शुरू किया और 4 अगस्त को काजल और उसकी मां के ऊपर तेजाब फेंक दिया आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है परंतु काजल की स्थिति गंभीर है और रिम्स में इलाज रत है।
मां की अपील, सरकार मेरी बेटी को बचा ले।
परिजनों का कहना है कि अगर काजल को सही इलाज मिले तो उसकी जान बच सकती है