अपराध

जमशेदपुर में उत्पाद विभाग की छापेमारी : 104 पेटी में 924 लीटर विदेशी शराब बरामद

जमशेदपुर में उत्पाद विभाग की छापेमारी : 104 पेटी में 924 लीटर विदेशी शराब बरामद

Share this News


जमशेदपुर : सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार सुन्दरनगर थाना अंतर्गत हितकु में छापामारी कर अवैध विदेशी शराब भंडारण का उदभेदन किया गया। मौके पर घटनास्थल से एक अवैध शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य छापामारी में बागबेड़ा थाना अंतर्गत रानीडीह-मतलाडीह से एक अवैध शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुनील सिंह, हितकु, थाना-सुंदरनगर और गणेश सुत्रोदास, रानीडीह थाना-बागबेड़ा शामिल हैं। दो अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।

. . .

Read More...