राजनीति

नहीं हो रहा राष्ट्रीय महामंत्री के निर्देश का पालन, भाजपा नेताओं की जुबानी जंग जारी

नहीं हो रहा राष्ट्रीय महामंत्री के निर्देश का पालन, भाजपा नेताओं की जुबानी जंग जारी

Share this News


रांची : झारखण्ड में उत्पन्न हुए राजनैतिक संकट के बीच भाजपा नेताओं के बयान हर पल सत्ता पक्ष को आरोप लगाने के लिए मौका दे रही है. कल धनबाद में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि ने पार्टी के सीनियर नेताओं को भी नसीहत दी, कि वर्तमान परिदृश्य में अनर्गल बयानबाजी न करें. लेकिन यह निर्देश का न तो गोड्डा के सांसद पालन कर रहे हैं, न ही झारखण्ड भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी.

शुक्रवार को गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने यह ट्वीट करके सनसनी फैला दी कि झामुमो अपने विधायकों को लेकर बस से छतीसगढ़ जा रही है, शनिवार को भी उन्होंने कहा कि सरकार के पास मात्र 33 विधायक ही बचे है, वहीँ बाबूलाल मरांडी ने राज्य के सीएम पर व्यक्तिगत प्रहार करते हुए उनके डीएनए में ही लुटेरा और भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगा दिया.

गौरतलब है कि पार्टी के इन बयानवीरों से खुद भाजपा की किरकिरी हो रही है, जेएमएम एक नैरेटिव सेट करने में सफल होती दिख रही है कि भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, जिसे निशिकांत दुबे और बाबूलाल मरांडी राज्य में लीड कर रहे हैं.

एक ओर भाजपा के कई नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, वहीँ दूसरी ओर इन नेताओं के बयानों से पार्टी भी बैकफूट पर आती दिख रही है. राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि भले ही हेमंत सोरेन को इस्तीफ़ा देना पड़े, लेकिन सरकार को कोई नुक्सान होते नहीं दिख रहा है. कुछ असंतुष्ट विधायकों की भी चर्चा हो रही है, लेकिन अगर भाजपा ऐसे विधायकों को अप्रोच करती है तो जनता में भाजपा के द्वारा विधायक खरीद के आरोप भी लगेंगे.

फिलहाल खबर है कि सीएम अपने विधायकों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं, हेमंत सोरेन के बाद अगले मुख्यमंत्री के नाम पर अभी कोई आम सहमति नहीं बन पाई है. कुछ विधायकों के दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं से संपर्क किये जाने की अफवाह भी खूब चल रही है, लेकिन इसका कोई आधार और पुष्टि नहीं हो पाई है.

सटीक विश्लेषण और ताज़ा अपडेट्स के लिए आप बने रहिये पब्लिक न्यूज़ रांची के साथ

. . .

Read More...