सरकार

पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री आवास के सामने खेली होली, सीएम हेमंत सोरेन को खिलाई मिठाई

पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री आवास के सामने खेली होली, सीएम हेमंत सोरेन को खिलाई मिठाई

Share this News


रांचीः गुरुवार को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस राजनीति हलचल के बीच बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और आवास के सामने होली खेली. इसके साथ ही झारखंड पुलिस के जवान एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली खेली. इसके साथ ही ढोल नगाड़े की थाप पर परंपरागत नृत्य संगीत भी किए. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ आवास से बाहर निकले और पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली और मिठाइयां खाई.

मुख्यमंत्री को स्वागत करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को हेमंत सोरेन ने निराश नहीं किया. सीएम हेमंत सोरेन आवास का गेट पुलिसकर्मियों के लिए खोल दिया गया. सीएम हेमंत अपने सहयोगियों के साथ लॉबी में पहुंचे और पुलिसकर्मियों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया. पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने हेमंत है तो हिम्मत है के नारे लगाये. पुलिसकर्मियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बहुत बड़ा सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम हम पुलिसकर्मियों के लिए भगवान है.

. . .

Read More...