राजनीति

सरकार को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं : सरयू राय

सरकार को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं : सरयू राय

Share this News


जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार जिस सुरक्षा के ख्याल से अपने विधायक और मंत्रियों को रायपुर ले गई है, उससे ज्यादा सुरक्षा झारखंड में थी. सरयू ने कहा कि सरकार को अपने विधायकों और मंत्रियों पर भरोसा नहीं है, यदि भरोसा होता तो उसे कहीं बाहर ले जाने की जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि राज्यपाल को अधिकार है कि वे विशेषज्ञ से राय लेकर चुनाव आयोग द्वारा भेजी रिपोर्ट को उजागर करें. सरकार को गिराने के सवाल पर श्री राय ने कहा कि यदि लोग इमानदार होंगे तो उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है. कोई भी सीबीआई या ईडी उनका कुछ भी बिगाड़ नहीं सकती है, लेकिन यदि कुछ गलत किए हैं तो डर स्वभाविक है.

केंद्र सरकार द्वारा खरीद-फरोख्त के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी अपने विधायकों को लाभ पहुंचाती है, चाहे वह ठेके के माध्यम से हो या अन्य किसी तरह के लाभ हो. उन्होंने बेबाकी से कहा क‍ि मौजूदा राज्य सरकार को अपार बहुमत है, उन्हें अपने विधायकों का भरोसा जितना चाहिए. एक दिन के विशेष सत्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं थी. सरकार के पास बहुमत है, वे किसी दिन एक साथ बैठकर बहुमत का संदेश दे सकते थे. सरयू गोमिया के साड़म में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव के अवसर पर पहुंचे थे. इस मौके पर पूर्व विधायक माधवलाल सिंह ने उनका बुके देकर स्वागत किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह, पूर्व सदस्य प्रकाश लाल, समिति के सचिव केदारनाथ पंडा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

. . .

Read More...