विविध

17 दिसंबर को जागरण रैली निकालेंगे एचईसी कर्मी

17 दिसंबर को जागरण रैली निकालेंगे एचईसी कर्मी

Share this News


Ranchi : बकाया वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर एचईसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को 46वें दिन भी मुख्यालय गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. कहा कि एचईसी कि स्थिति को लेकर केंद्र सरकार और एचईसी प्रबंधन का रवैया उदासीन है. एचइसी की हालत बिगड़ने से अधिकारी, कामगार, दुकानदार और एचईसी से जुड़े लोग प्रभावित हो रहे हैं. इसके विरोध में 17 दिसंबर को शाम 5:30 बजे सेक्टर 2 से बिरसा चौक तक मशाल-कैंडल लेकर जागरण रैली निकाली जायेगी. पुराना विधानसभा के पास सीएमडी एवं उच्च प्रबंधन का पुतला दहन किया जायेगा. एचईसी अधिकारियों ने सभी से  रैली में शामिल होने की अपील की है.

. . .

Read More...